Skip to main content

Followers

4. Process for recovery of arrears of land revenue

 For the recovery of arrears of land revenue the second step is to issue process under Section 147 of the Chhattisgarh Land Revenue Code, 1959 which provides that an arrear of land revenue payable to Government may be recovered by a Tahsildar by any one or more of the following processes-

(a) by attachment and sale of movable property;

(b) by attachment and sale of the holding on which arrear is due and where such holding consist of more than one survey number or plot number, by sale of one or more of such survey numbers or plot numbers, as may be considered necessary to recover the arrear:

 

Provided that no holding shall be sold for the recovery of any does of a Co-operative Society without first exhausting the procedure prescribed in Section 154-A;

(bb) by attachment of holding on which arrear is due and letting the same under Section 154-A;

 

(bbb) by attachment of any other holding belonging to the defaulter which is used for the purposes of agriculture and letting the same under Section 154-A;

 

(c) by attachment and sale of any other immovable property belong. ing to the defaulter:

 

Provided that the process specified in Clauses (a) and (c) shall not permit the attachment and sale of the following namely-

 

(i) the necessary wearing apparel, cooking vessels, beds and beddings of such defaulter, his wife and children, and such personal orna- ments, as, in accordance with the religious usage, cannot be parted with by any woman;

 

(ii) tools of artisans and, if the defaulter is an agriculturist, his imple- ments of husbandry, except an implement driven by mechanical power and such cattle and seed as may, in the opinion of the Tahsildar, be necessary to enable him to earn his livelihood as such;

 

(iii) article set aside exclusively for the use of religious endrosement;

 

(iv) house and other building (with the materials and the sites thereof and the land immediately appurtenant thereto and necessary for the enjoyment) belonging to an agriculturist and occupied by him:

Provided further that the process specified in Clause (b) shall not permit attachment and sale of holding where the defaulter holds-

 

(i) six hectares or less than six hectares of land in the Scheduled Area: or

 

(ii) four hectares or less than four hectares of land in other areas.

 

For the purpose of this proviso 'Scheduled Area' means any area declared to be Scheduled Area within the State of Chhattisgarh under Paragraph 6 of the Fifth Schedule to the Constitution of India.

 

It is provided under Section 148 of the Code that the cost of serving a notice of demand under Section 146 or of issuing and enforcing any process in Section 147 shall be recoverable as part of the arrear in respect of which the notice was served or the process was issued.

 

In respect of enforcement of processes in other districts Section 149 of the Code provides that the processes specified in Clauses (a) and (c) of Section 147 may be enforced either in the district in which the default has been made or in any other district.

 

It is important to be noted here that in certain circumstances the arrear of land revenue may also be recovered from a surety also. In this respect Section 156 of the Chhattisgarh Land Revenue Code provides that every person who may have become a surety under any of the provisions of this Code or under any other enactment or any grant, lease or contract where- under the sum secured is recoverable from the principal as an arrear of land revenue shall, on failure to pay the amount or any portion thereof, which he may have become liable to pay under the terms of his security bond, be liable to be proceeded against under the provisions of this Code in the same manner as for an arrear of land revenue.

Comments

Popular posts from this blog

चिल्ड्रन डे की ढ़ेरों बधाईयां

  मेरे प्यारे नन्हें बच्चों!   पहले, मैं सभी बच्चों को इस दिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएँ देना चाहता हूँ। आप सभी इस दुनिया का सबसे अनमोल हिस्सा हैं। आपके शिक्षक उम्र और तजुर्बे में आपसे काफी बड़े है, बढ़ती उम्र उनके माथे में अनायास सिकन लाती है l दुनियाभर की बेमतलब जिम्मेदारियों के बोझ में शिक्षक को सुकून तब मिलता है जब आपका मुस्कुराता हुआ चेहरा सामने आता है l आपको शायद अभी इसका अहसास न हो, लेकिन इस बात में कोई दो राय नहीं है कि आप सभी उस ईश्वर/भगवान या उस अलौकिक परमतत्व के प्रतिरूप है l  चिल्ड्रन डे, जो कि हमारे प्रिय पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिन पर मनाया जाता है, हमें यह याद दिलाता है कि बच्चों का भविष्य हमारे समाज का भविष्य है। नेहरू जी ने हमेशा बच्चों के विकास और शिक्षा को प्राथमिकता दी। उन्होंने कहा था कि "बच्चे हमारे भविष्य हैं," और यही कारण है कि हमें उन्हें प्यार, देखभाल और सही दिशा में मार्गदर्शन देना चाहिए। आज का दिन सिर्फ उत्सव मनाने के लिए नहीं हैं, बल्कि हमें यह भी सोचना है कि हम बच्चों को कैसे एक सुरक्षित, खुशहाल और समृद्ध जीवन दे सकते हैं। हमें बच्चों क...

भारत का सर्वोच्च न्यायालय

  संगठन चार्ट प्रधान सचिव रजिस्ट्रार (न्यायिक सूचीकरण) अतिरिक्त रजिस्ट्रार उप रजिस्ट्रार सहायक रजिस्ट्रार / एआर-सह-पीएस शाखा अधिकारी/कोर्ट मास्टर व्यवहार करने वाले अधिकारी रजिस्ट्रार (न्यायिक प्रशासन) अतिरिक्त रजिस्ट्रार उप रजिस्ट्रार सहायक रजिस्ट्रार शाखा अधिकारी व्यवहार करने वाले अधिकारी रजिस्ट्रार (खरीद एवं भंडार) अतिरिक्त रजिस्ट्रार उप रजिस्ट्रार सहायक रजिस्ट्रार शाखा अधिकारी व्यवहार करने वाले अधिकारी रजिस्ट्रार-I (गोपनीय कक्ष) अतिरिक्त रजिस्ट्रार उप रजिस्ट्रार सहायक रजिस्ट्रार शाखा अधिकारी व्यवहार करने वाले अधिकारी रजिस्ट्रार (न्यायाधीश प्रशासन एवं अंतर्राष्ट्रीय संबंध) अतिरिक्त रजिस्ट्रार उप रजिस्ट्रार सहायक रजिस्ट्रार शाखा अधिकारी व्यवहार करने वाले अधिकारी रजिस्ट्रार (प्रौद्योगिकी) अतिरिक्त रजिस्ट्रार उप रजिस्ट्रार सहायक रजिस्ट्रार(कंप्यूटर) शाखा अधिकारी व्यवहार करने वाले अधिकारी/ तकनीक. सहायक-सह-प्रोग्रामर रजिस्ट्रार-II (गोपनीय कक्ष) अतिरिक्त रजिस्ट्रार उप रजिस्ट्रार सहायक रजिस्ट्रार शाखा अधिकारी व्यवहार करने वाले अधिकारी रजिस्ट्रार (न्यायालय एवं भवन) अतिरिक्त रजिस्ट्रार उप...

छत्तीसगढ़ राज्य महिला एवं बाल विकास विभाग

                 महिला एवं बाल विकास विभाग की योजनाएं  नवाबिहान योजना घरेलू हिंसा से महिलाओं का संरक्षण अधिनियम 2005 के क्रियान्वयन के लिए राज्य शासन द्वारा नवाबिहान योजना संचालित है। अधिनियम के प्रावधानों के अनुसार प्रत्येक जिले में महिला संरक्षण अधिकारी की पदस्थापना की गई है।   सुविधा व सहायताः -योजना के अंतर्गत पीड़ित महिला को आवश्यकतानुसार विधिक सलाह , परामर्श , चिकित्सा , सुविधा , परिवहन तथा आश्रय सुविधा उपलब्ध कराने हेतु प्रावधान रखा गया है।   सम्पर्कः-जिला कार्यक्रम अधिकारी/जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी/ परियोजना अधिकारी/संरक्षण अधिकारी/सखी के केन्द्र प्रशासक। बिलासपुर : सुश्री सीमा गोस्वामी 70897-30583 विभागीय योजनाये 1.      नवाबिहान योजना 2.      स्वावलंबन योजना 3.      सक्षम योजना 4.      ऋण योजना 5.      संस्कार अभियान 6.      मुख्यमंत्री बाल संदर्भ योजना 7. ...