गुड्डा भईया द्वारा एक फोरम की शुरुआत न्यायधानी बिलासपुर से की जा रही है जो निम्नलिखित बातों पर विचार विमर्श करते हुए यथाशक्ति, यथासंभव सक्रिय कार्य करने का प्रयास करेगी
बालकों से संबंधित सभी संवैधानिक प्रावधान एवं कानून की जमीनी हकीकत, लैंगिक अपराधों से बालकों के संरक्षण के लिए सक्षम प्राधिकारी एवं नोडल अधिकारियों की सटीक जानकारी, मानसिक स्वास्थ्य एवं देखरेख के लिए सरकारी तंत्र तथा इसमें खामियों पर चर्चा, दिव्यांगजन के विशिष्ट अधिकार तथा फर्जी दिव्यांगता प्रमाण पत्र के सहारे प्रचलित भ्रष्टाचार, निःशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम, 2009 के परिपालन में हो रही गड़बड़ियों पर चर्चा एवं इसके समाधान स्वरूप विधिक सेवाएं, बाल विवाह प्रतिषेध कानूनों के व्यवहारिक चुनौतियों पर चर्चा, मानव अधिकार आयोग से मिलता जुलता नाम के संगठन स्थापित कर दिग्भ्रमित कर स्वयं को समाजसेवी बतलाने वाले संदिग्धों की शिकायत कब कहां और कैसे करें इस पर चर्चा और समाधान,सूचना का अधिकार अधिनियम, 2005 का व्यवहारिक पक्ष, इसको ढाल बनाकर प्रताड़ित करने वाले संगठित प्रयास हो या सक्षम प्राधिकारियों द्वारा जानबूझकर किसी भी धारा के किसी भाग को इंगित कर जानकारी देने से मना करने के स्थिती में लोक दस्तावेजों तक कैसे पहुंच स्थापित करें या अनियमितताओं की शिकायत कहां करें इस विषय पर चर्चा, विधिक सेवा प्राधिकरण के कृत्यों, शक्तियों पर विशेष चर्चा, स्वपाक औषधियां और मनः प्रभावी पदार्थ के रेगुलेशन में आने वाली संशयों पर चर्चा, बाल अधिकार संरक्षण आयोग की शक्तियां एवं व्यावहारिक चुनौतियां, निसंतान द्वारा गोद लिए जाने में अपनाई जाने वाली प्रक्रिया, सक्षम प्राधिकारियों का ज्ञान, बच्चों के लिए आंगनबाड़ी एवं पोषण योजना,कुपोषण, एनीमिया, शिशु मृत्यु दर, मातृ मृत्यु दर, कुपोषण की पहचान, कुपोषित बच्चों की देखभाल, संतुलित आहार, बच्चों की सामान्य बीमारियां एवं उपचार, दिव्यांग बालकों के लिए केन्द्र एवं राज्य शासन द्वारा संचालित योजनाएं एवं कार्यक्रम,बालकों की शिक्षा के लिए केन्द्र एवं राज्य शासन द्वारा संचालित योजनाएं एवं कार्यक्रम, वात्सल्य योजना, पीएम केयर्स योजना, मुख्यमंत्री बाल उदय योजना, प्रदेश सरकार का अपना बाल कोष तथा बाल सक्षम तथा संरक्षण नीति, चाईल्ड हेल्पलाईन, स्कीम फॉर केयर एवं सपोर्ट टू विक्टिम अंडर सेक्शन 4 एवं 6 आफ पॉक्सो एक्ट, बाल अधिकार संरक्षण आयोग, बाल संरक्षण/देखभाल /विकास की दिशा में उल्लेखनीय कार्य करने पर दिये जाने वाले विभिन्न पुरूस्कार, बाल संरक्षण से संबंधित महत्वपूर्ण मुद्दे जैसे बाल हिंसा, शोषण, बाल विवाह, ट्रैफिकिंग, बाल श्रम, बाल विवाह मुक्त अभियान के लिए किए जा रहे प्रयास, बालकों का संस्थागत देखरेख, सरकार का दत्तक ग्रहण, फास्टर केयर, स्पान्सरशीप एवं आफ्टर केयर कार्यक्रम, परिवार एवं समुदाय आधारित कार्यकम, बाल संरक्षण संबंधी व्यवहारिक चुनौतिया, डायवर्जन एवं रिस्टोरेटीव न्याय के सिद्धांत, बाल व मानव व्यापार की प्रभावी रोकथाम,बाल मनोविज्ञान के अंतर्गत बच्चों में विकास के चरण, विभिन्न अवधारणाएं एवं सिद्धांत, काउंसलिंग, आकलन एवं हस्तक्षेप, अनुसंधान विधियां, वयस्क बालक रिलेशनशिप, शिक्षा एवं सीखना, बाल कल्याण एवं संरक्षण, मानसिक स्वास्थ्य एवं उससे संबंधित हस्तक्षेप, काग्निटीव बिहेविरियल थेरेपी, प्ले थेरेपी, ग्रुप थेरेपी, फैमिली थेरेपी, बच्चों के सर्वोत्तम हित में आपातकालीन सेवाएं जैसे: चाईल्ड हेल्पलाईन (1098),महिला हेल्पलाईन (181), पुलिस हेल्पलाईन ERSS-112 तथा अन्य आपातकालीन सेवाएं एवं व्यावहारिक तथ्य. इन तमाम मुद्दों पर यह फोरम चर्चा करेगी, चर्चा के पश्चात एक रिपोर्ट बनाएगी एवं यथासंभव जनकल्याण के लिए आवश्यक कदम उठाएगी
कार्यक्रम के संयोजक: गुड्डा भईया (सत्येंद्र प्रकाश सूर्यवंशी) मोबाइल 9630228563
फोरम में जुड़ने की प्रक्रिया
₹1000 मंथली सहयोग राशि / मेंबरशिप फीस
पेमेंट स्लिप के साथ अपने और अपने कार्यों, उपलब्धियों को लिखकर/ टाइप कराकर 9630228563 में भेजें l
Comments
Post a Comment