Skip to main content

Followers

Offences Related to Children / बच्चों से संबंधित अपराध

 1. Q: Who is a child under BNS 2023?

A: A person below 18 years of age.

प्र: भा.न्या.सं. 2023 में “बालक” किसे कहा गया है?

उ: 18 वर्ष से कम आयु के व्यक्ति को।



2. Q: What is kidnapping from lawful guardianship?

A: Taking away a minor from lawful guardian — Section 135.

प्र: वैध अभिभावक से अपहरण क्या है?

उ: अभिभावक की अनुमति बिना नाबालिग को ले जाना — धारा 135।



3. Q: What is the difference between kidnapping and abduction?

A: Kidnapping involves minors; abduction = forcible taking of any person.

प्र: अपहरण और अबडक्शन में क्या अंतर है?

उ: अपहरण = नाबालिग का; अबडक्शन = किसी भी व्यक्ति का बलपूर्वक ले जाना।



4. Q: Which section punishes kidnapping for begging?

A: Section 137.

प्र: भिक्षा के लिए अपहरण की सजा किस धारा में है?

उ: धारा 137।



5. Q: Exposure or abandonment of a child below 12 years is dealt under?

A: Section 138.

प्र: 12 वर्ष से कम बच्चे को त्यागने या उजागर करने की सजा किस धारा में है?

उ: धारा 138।



6. Q: Buying or selling a minor for immoral purposes is under which section?

A: Section 139.

प्र: नाबालिग की खरीद-फरोख्त की सजा किस धारा में है?

उ: धारा 139।



7. Q: Giving intoxicants to a child is punishable under?

A: Section 140.

प्र: बच्चे को नशीला पदार्थ देने की सजा किस धारा में है?

उ: धारा 140।



8. Q: Cruelty to a child by guardian or employer is under which section?

A: Section 141.

प्र: अभिभावक या नियोक्ता द्वारा बच्चे पर क्रूरता की सजा किस धारा में है?

उ: धारा 141।



9. Q: Concealment of birth of a child is punishable under?

A: Section 87.

प्र: बच्चे के जन्म को छिपाने की सजा किस धारा में है?

उ: धारा 87।



10. Q: Substitution of a child by another falls under which section?

A: Section 142.

प्र: एक बच्चे को दूसरे से बदलने की सजा किस धारा में है?

उ: धारा 142।



11. Q: Can a child below 7 years be punished under BNS 2023?

A: No, child under 7 is doli incapax (not criminally liable).

प्र: क्या 7 वर्ष से कम बालक को दंडित किया जा सकता है?

उ: नहीं, वह ‘दोलि इन्कपैक्स’ है (अपराध हेतु उत्तरदायी नहीं)।



12. Q: What is child trafficking under BNS 2023?

A: Selling, buying or transporting a child for exploitation.

प्र: भा.न्या.सं. 2023 में बाल तस्करी क्या है?

उ: शोषण हेतु बच्चे की खरीद-फरोख्त या परिवहन।



13. Q: Attempt to sell or procure a child is punishable or not?

A: Yes, attempt also punishable under Section 139.

प्र: क्या बच्चे को बेचने या खरीदने का प्रयास भी दंडनीय है?

उ: हाँ, धारा 139 के अंतर्गत प्रयास भी दंडनीय है।



14. Q: What protection is given to girl children under BNS 2023?

A: Death penalty for rape under 18 years — Section 65(2).

प्र: बालिकाओं को कौन-सा विशेष संरक्षण मिला है?

उ: 18 वर्ष से कम आयु पर बलात्कार के लिए मृत्युदंड — धारा 65(2)।



15. Q: What is the legal age for consent in sexual offences?

A: 18 years.

प्र: यौन अपराधों में सहमति की विधिक आयु क्या है?

उ: 18 वर्ष।


Comments

Popular posts from this blog

चिल्ड्रन डे की ढ़ेरों बधाईयां

  मेरे प्यारे नन्हें बच्चों!   पहले, मैं सभी बच्चों को इस दिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएँ देना चाहता हूँ। आप सभी इस दुनिया का सबसे अनमोल हिस्सा हैं। आपके शिक्षक उम्र और तजुर्बे में आपसे काफी बड़े है, बढ़ती उम्र उनके माथे में अनायास सिकन लाती है l दुनियाभर की बेमतलब जिम्मेदारियों के बोझ में शिक्षक को सुकून तब मिलता है जब आपका मुस्कुराता हुआ चेहरा सामने आता है l आपको शायद अभी इसका अहसास न हो, लेकिन इस बात में कोई दो राय नहीं है कि आप सभी उस ईश्वर/भगवान या उस अलौकिक परमतत्व के प्रतिरूप है l  चिल्ड्रन डे, जो कि हमारे प्रिय पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिन पर मनाया जाता है, हमें यह याद दिलाता है कि बच्चों का भविष्य हमारे समाज का भविष्य है। नेहरू जी ने हमेशा बच्चों के विकास और शिक्षा को प्राथमिकता दी। उन्होंने कहा था कि "बच्चे हमारे भविष्य हैं," और यही कारण है कि हमें उन्हें प्यार, देखभाल और सही दिशा में मार्गदर्शन देना चाहिए। आज का दिन सिर्फ उत्सव मनाने के लिए नहीं हैं, बल्कि हमें यह भी सोचना है कि हम बच्चों को कैसे एक सुरक्षित, खुशहाल और समृद्ध जीवन दे सकते हैं। हमें बच्चों क...

भारत का सर्वोच्च न्यायालय

  संगठन चार्ट प्रधान सचिव रजिस्ट्रार (न्यायिक सूचीकरण) अतिरिक्त रजिस्ट्रार उप रजिस्ट्रार सहायक रजिस्ट्रार / एआर-सह-पीएस शाखा अधिकारी/कोर्ट मास्टर व्यवहार करने वाले अधिकारी रजिस्ट्रार (न्यायिक प्रशासन) अतिरिक्त रजिस्ट्रार उप रजिस्ट्रार सहायक रजिस्ट्रार शाखा अधिकारी व्यवहार करने वाले अधिकारी रजिस्ट्रार (खरीद एवं भंडार) अतिरिक्त रजिस्ट्रार उप रजिस्ट्रार सहायक रजिस्ट्रार शाखा अधिकारी व्यवहार करने वाले अधिकारी रजिस्ट्रार-I (गोपनीय कक्ष) अतिरिक्त रजिस्ट्रार उप रजिस्ट्रार सहायक रजिस्ट्रार शाखा अधिकारी व्यवहार करने वाले अधिकारी रजिस्ट्रार (न्यायाधीश प्रशासन एवं अंतर्राष्ट्रीय संबंध) अतिरिक्त रजिस्ट्रार उप रजिस्ट्रार सहायक रजिस्ट्रार शाखा अधिकारी व्यवहार करने वाले अधिकारी रजिस्ट्रार (प्रौद्योगिकी) अतिरिक्त रजिस्ट्रार उप रजिस्ट्रार सहायक रजिस्ट्रार(कंप्यूटर) शाखा अधिकारी व्यवहार करने वाले अधिकारी/ तकनीक. सहायक-सह-प्रोग्रामर रजिस्ट्रार-II (गोपनीय कक्ष) अतिरिक्त रजिस्ट्रार उप रजिस्ट्रार सहायक रजिस्ट्रार शाखा अधिकारी व्यवहार करने वाले अधिकारी रजिस्ट्रार (न्यायालय एवं भवन) अतिरिक्त रजिस्ट्रार उप...

1. B.Shah vs. Presiding Officer, Labour Court, AIR 1978 SC 12

 Ref : AIR 1978 SC 12 Sub :- This case is based on Section 5 of the Maternity Benefit Act, 1961 Facts of the case:- 1. A woman by the name of Sulbamal worked in an industry named Mount Stuart Estate which was related to planta- tion. 2. Sulbamal gave an application for maternity leave. The estimated period for delivery was 16-12-1967 and she deliv- ered the child on this very date. 3. Maternity benefit was given by way of salary for 72 work- ing days by the employer to the woman workman, but in this period Sunday being the holiday, was excluded by the employer. 4. Thus, being dissatisfied with the amount so provided, she filed an application before the employer in this regard. 5. It was demanded by the woman workman that she should be given full benefit of 12 weeks under the provisions of the Maternity Benefit Act, 1961 which is of full 84 days, not of 72 days because Sunday is also included in it. 6. But, she was denied of the payment of full 84 days by the employer. Trial Court...