1. राज्य में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना शहीद वीर नारायण सिंह आयुष्मान स्वास्थ्य योजना एवं मुख्यमंत्री विशेष स्वाख्य सहायता योजना चलाई जा रही है। इसके तहत् हितग्राहियों को पंजीकृत अस्पतालों में नगद रहित उपचार लाभ उपलब्ध कराया जा रहा है।
2. आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना शहीद वीर नारायण सिंह आयुष्मान स्वास्थ्य सहायता योजना के अंतर्गत् सामाजिक, आर्थिक एवं जातीय जनगणना, वर्ष 2011 अंतर्गतु निर्धारित वांछित श्रेणी के परिवार तथा राज्य के अन्त्योदय व प्राथमिकता के क्रियाशील राशन कार्डधारी परिवारों के लिए प्रतिवर्ष प्रति परिवार रु. 5 लाख तक का निः शुल्क ईलाज पंजीकृत अस्पतालों में उपलब्ध है।
3. ध्यान दें कि, राज्य शासन द्वारा संचालित मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना के अंतर्गत् सूचीबव्द गंभीर एवं अन्य दुर्लभ बीमारियों होने पर योजना के नियमानुसार रू. 25 लाख तक का निःशुल्क उपचार प्राप्त करने हेतु भी आयुष्मान कार्ड होना आवश्यक है।
4. पात्र परिवार के प्रत्येक सदस्य को अलग-अलग आयुष्मान कार्ड बनवाना होगा,
5. निःशुल्क आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए हितग्राही को अपना राशन कार्ड के साथ आधार कार्ड तथा अन्य कोई शासकीय फोटो पहचान-पत्र लेकर सभी पंजीकृत सरकारी और निजी अस्पतालों तथा च्वॉइस सेंटरों में बनाया जा रहा है। हितग्राही अपने निवास के नजदीकी अस्पताल की जानकारी योजना के टोल फ्री टेलीफोन नम्बर 104 से प्राप्त कर सकते है।
6. योजना संबंधी अधिक जानकारी वा शिकायत के लिए मितानिन दीदी, ए. एन. एम. दीदी, स्थानीय पुरुष स्वास्थ्य कार्यकर्ता, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के कार्यालय या टोल फ्री टेलीफोन नम्बर 14555/104 से संपर्क किया जा सकता है।
7. केन्द्र सरकार ने सभी 70 वर्षों व अधिक आयु के व्यक्तियों को रूपये 5 लाख तक का मुफ्त उपचार का उपहार दिया मात्र आधार कार्ड ले जाकर पंजीयन कराएँ व लाभ पाए
8. 70 वर्ष के पूर्व जिनके द्वारा आयुष्मान कार्ड बनवा लिया गया था, वर्तमान में अपडेट करना है ताकि व्यक्तिगत 5 लाख का पात्रता मिल सके।
मोबाइल में आयुष्मान भारत एप डाउनलोड करके भी आयुष्मान कार्ड बनाया जा सकता है. एप ओपन करने के बाद भाषा का चुनाव करे, इसके बाद बेनेफिशयरी या ऑपरेटर का चुनाव करके लॉग इन करें. अब फैमिली आईडी, आधार कार्ड जैसी जानकारियां दर्ज करें, जिसके बाद ई-केवाईसी की प्रक्रिया को पूरा करें. जिसके बाद कार्ड डाउनलोड किया जा सकता है
पंजीकरण की प्रक्रिया :-
1. नजदीकी अस्पतालः आप पंजीकरण के लिए निकटतम सूचीबध्द अस्पताल जा सकते है.
2. आयुष्मान ऐपः आप आयुष्मान ऐप (गूगल प्ले स्टोर से) डाउनलोड कर सकते है.
3. वेबसाइटः आप www.beneficiary.nha.gov.in पर जा सकते है.

Comments
Post a Comment